epranali

This is educational blog.

Res

Breaking news

सोमवार, १६ मे, २०२२

ऐ मेरे प्यारे वतन

                                                        ऐ मेरे प्यारे वतन

 

ऐ मेरे प्यारे वतनऐ मेरे बिछड़े चमनतुझ पे दिल कुर्बान ।

तू ही मेरी आरज़ूतू ही मेरी आबरू तू ही मेरी जान ।

 

तेरे दामन  से जो आएउन हवाओं को सलाम,

चूम लूँ मैं उस ज़ुबाँ कोजिस पे आये तेरा नाम ।

सब से प्यारी सुबह तेरीसब से रंगीं तेरी शामतुझ पे दिल कुर्बान ।

तू ही मेरी आरज़ूतू ही मेरी आबरूतू ही मेरी जान ।

 

माँ का दिल बन के कभी सीने से लग जाता है तू,

और कभी नन्हीं सी बेटी बन के याद आता है तू।

जितना याद आता है मुझकोउतना तड़पाता है तूतुझ पे दिल कुर्बान ।

तू ही मेरी आरज़ूतू ही मेरी आबरूतू ही मेरी जान ।

 

छोड़ कर तेरी ज़मीं को दूर आ पहुँचे हैं हम,

फिर भी है ये ही तमन्ना,तेरे जर्रों की कसम,

हम जहाँ पैदा हुएउस जगह ही निकले दमतुझ पे दिल कुर्बान ।

तू ही मेरी आरज़ूतू ही मेरी आबरूतू ही मेरी जान ।

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा